Friday, December 31, 2010
नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं
Wednesday, December 15, 2010
फ़लो की चटपटी चाट
मौसमी सब्जियों के दही बडे
Monday, December 6, 2010
आलू की टिक्की की चाट
Sunday, December 5, 2010
चटपटी चाट गोल गप्पे की
Sunday, October 10, 2010
आलू का कुरकुरा लच्छा
Saturday, October 9, 2010
कुरकुरे आलू
Friday, October 8, 2010
पनीर की चाट
Wednesday, September 29, 2010
आलू के मेवोंवाले लड्डू
फलाहारी व्यजंन बनाने की प्रचलित विधीयों में थोडा हेरफेर कर के सर्वथा नया रगं रुप व स्वाद दिया जा सकता है आलु का विशेष महत्व है व्रत में आइये आज हम आलू को ही नया रुप देते है बनाते है आलू के मेवोंवाले लड्डू
सामग्री::
आलू---४बडे साइज के
घी---५०ग्राम
खोवा--१००ग्राम
चीनी(बूरा)--१००ग्राम
नारियल का बुरादा--१००ग्राम
थोडा सा इलायची पावडर
काजू तले हुये व थोडे से पिस्ते,बादाम सजाने के लिये
विधि----
आलू को उबाल कर कद्दुकस कर लीजिये।बहुत ज्यादा नही उबल जायें खयाल रखीयेगा
कडाही में घी गर्म करीये व आलूकी पिठ्ठी को भून लीजिये।सुनहरा भून जाने पर खोवा व ईलायची
डाल कर अच्छी तरह से चलाइये व ठंडा होने दीजिये। ठंडा होने पर बूराचीनी व नारियल का बूरादा
डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिये अंदर काजू भर कर लड्डू बना लीजिये। हल्का सा उपर से
अगुंठे से दबा दीजिये
उपर से बारीक कटे पिस्ता, बादाम से सजा दीजिये।बस झट से भोग लगा कर आपभी भोग लगाइये।
एक बार बनाके देखिये आप बार-बार बनायेगी।
Tuesday, September 28, 2010
कूटू-खीरे का चीला
Thursday, September 23, 2010
साबूदाने की खिचड़ी
Sunday, September 19, 2010
साबूदाने के कटलेट
सामग्री---साबूदाना--१०० ग्राम
Thursday, September 16, 2010
लौकी का हलुआ
Friday, September 10, 2010
मेवे की खीर या मखाने की खीर
अब खीर में चीनी मिला दीजिये, और 3-4 मिनिट तक और पकने दीजिये। बस खीर बन कर तैयार है। पिसी हुई इलाइची डाल कर चम्मच से खीर को चला दीजिये.
Thursday, September 9, 2010
साबूदाने की खीर
अब उबाल आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और प्रत्येक 5-6 मिनिट में खीर को चमचे से चलाते रहिये. ध्यान रखिये कि खीर तली में न चिपक जाये।
५ मिनिट चलाते हुये पकाइये। गैस बन्द कर दीजिये बस खीर तैयार है।
इलाइची छील कर पीसिये और खीर में मिला दीजिये। ऊपर से बाकी बचे हुये मेवे भी डाल दीजिये। छोटे साबूदाने की खीर भी इसी तरह बनाई जाती है, लेकिन छोटे साबूदाने पानी में जल्दी ही फूल जाते हैं।१५-२० मिनट मे भीग जाते है।
स्वर्णलता शर्मा
Saturday, September 4, 2010
व्रत के व्यंजन==केले की पूरियां
केले की चिप्स
तेल - तलने के लिये
केले को छील ले, छिले हुये केले को चिप्स कटर से काट लीजिये.नमक मिला कर 5 मिनट के लिये रख दीजिये
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.तेल गर्म हो जाये तो उसमे कटे हुये चिप्स डालिये और कुरकुरे होने तल कर प्लेट में निकाल लीजिये. सारे कतरे केले इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. अच्छी तरह ठंडा होने तक इन्हे खुला ही रखिये।
आप इनका उपयोग गरमा गरम चाय के साथ कर सकते है खाइये और बचे हुये एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख सकते है ये केले
स्वर्णलता शर्मा.....