Friday, December 31, 2010

नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं

नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं
सर्व-प्रथम सभी ब्लोगर परिवार को नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं


आने बाला नववर्ष***आप सभी के जीवन में नयी उमंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप सब परिवार सहित सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे !

आप सभी से जो मार्ग-दर्शन व प्रोत्साहन मुझे मिला उसके लिये बहुत- बहुत धन्यवाद
******स्वर्ण लता शर्मा

Wednesday, December 15, 2010

फ़लो की चटपटी चाट


फ़लो की चटपटी चाट
सामग्री::
अनन्नास के टुकडे-१/२कप
केला कटा हुआ--१
अमरुद कटा हुआ--१/२कप
सेव कटा हुआ--१कप
आलु उबला हुआ--१/२कप
शक्कर कदं उबली हुई--१/२कप
खीरा--१/२कप
मटर के दाने--१/२ कप
टमाटर के टुकडॆ--१/२कप
थोडे से अंगूर
नमक-स्वादानुसार
धनिये की चटनी
ईमली की चटनी
काला नमक,पीसी काली मिर्च,भुना जीरा,कटा हरा धनिया,नीबुं का रस, थोडी सी चीनी,
विधि---
टमाटर के टुकडो को छोड कर सभी चीजो को मिलाकर निम्बू का रस,नमक, काला नमक,पीसी काली मिर्च,भुना जीरा,कटा हरा धनिया, थोडी सी चीनी,सब को मिलाकर रख दीजिये।अब फ़्राइंग पैन में थोडा सा तेल डाल कर उबले मटर व आलु ओर शक्कर कदं डाल गुलाबी होने तक तल लेऔर ढककर५ मिनट के लिये रख दीजिये

अब एक प्लेट में सभी फ़ल डाल डाल कर उपर से तले हुये टुकडे डाल दीजिये धनिये की चट्नी व इमली की चटनी भी डाल दीजिये और टमाटर के टुकडे से सजा दीजिये
और इस ठंडी गर्म चाटका आनंद लीजिये।
आप ने फ़्रुट चाट बहुत खाई होगी पर इस पोष्टिक व चटपटी चाट की बात ही कुछ ओर है आप चाट को बनाके इस का स्वाद लीजिये

मौसमी सब्जियों के दही बडे


मौसमी सब्जियों के दही बडे

सामग्री:::
बेसन--२ कप
मटर--३कप
कद्दूकस की हुई गाजर--२कप
कद्दूकस की हुईअदरक-१ टुकडा
कद्दूकस की हुई फ़ूलगोभी--२कप
गाढा दही--२ कप
बारीक कटी हुई हरी मिर्च
पीसा हुआ भुना जीरा--१चम्मच
नमक--
तेल-तलने के लिये

विधि:::
मटर को थोडा मोटा पीस लिजीये। गाजर,फ़ूलगोभी,हरीमिर्च नमक,लाल मिर्च, बेसन व पानी की सहायता से सारी सामग्री को मिलाकर पिठ्ठी तैयार कर लिजीयें अब एस पिठ्ठी की छोटी- छोटी लोई लेकर उन्हे गोल आकार दें दिजिये। और कडाही मे तेल गर्म कर के सभी को तल लिजीये। गाढे दही को फ़ेटलेउस में थोडा सा दुध भी डाल दीजिये इससे स्वाद बढजाता है।अब सब बडो को डाल कर रख दीजिये। जब परोसते समय प्लेट में बडे रख कर उस पर पिसा जीरा, थोडी सी लाल मिर्च,नमक,हरेधनिया से सजा दीजिये और बडो का आनंद ले ये बडे आप को जरुर पसंद आयेगे अपनी प्रतीक्रिया जरुर लिखे।

Monday, December 6, 2010

आलू की टिक्की की चाट


आलू की टिक्की की चाट

सामग्री---

आलू--बडे आकार के ४,५
ब्रैड--३, ४पीस
हरी मटर के दाने --१ कप *
हरी मिर्च --२,३
कद्दुकस की हुई अदरक--२ चम्मच
कटाहरा धनिया--१/२कप
अमचूर पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
धनियाँ पाउडर - एक छोटी चम्मच
नमक ------ स्वादानुसार
रिफाइन्ड तेल या देशी घी - आवश्यकतानुसार

विधि--
सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से धो कर कुकर में उबलने रख दीजिये। मटर के दानों को थोडा सा(१/४)कप पानी डाल कर उबाल लीजिये। अब मटर से पानी को निकाल दीजिये ठंडा कीजिये और अच्छे से मैस कर लिजीये।

इसके बाद कढ़ाई में एक टेबिल स्पून तेल डालिये तेल गरम हो जाय तब उसमें अदरक का पेस्ट व हरी मिर्च डाल दीजिये । इनके भुनने के बाद इसमें पिसी हुयी मटर , अमचूर, नमक, धनियां पाउडर और गरम मसाला डाल दीजिये. इसको कलछी की सहायता से मिलाइये और २-३ मिनिट तक भूनिये. यह टिक्की के अन्दर भरने के लिये पिठ्ठी तैयार हो गयी है।

अब आलू ठंडा करके छील लीजिये और अच्छे से मैस कर लिजीये। फ़ीर नमक मिला लीजिये. ब्रैड को मिक्सी में पीस लीजिये और आलू में मिलाकर आटे की तरह गूंद लीजिये उन आलुयों से बराबर के टुकड़े तोडिये।
आलू को हाथ में रख कर बीच से गड्डा बना कर उसके अन्दर १ चमम्च के बराबर पिठ्ठी रख कर पिठ्ठी को चारों ओर से आलू से बन्द कर दीजिये और गोल कर लीजिये, गोले को हथेली से दबाकर हल्का सा चपटा कर लीजिये। चपटा करते समय ध्यान रक्खे की मटर की भरावन बाहर नही निकले सभी गोले इसी तरह भरकर चपटे कर लीजिये। अब आप चाहें तो इस टिक्की को फ़्राई भी कर सक ते है व तवे पर भी सेक सकते है।हम तवे पर सेक रहे है।

गैस पर नोन स्टीक तवा रख कर गरम कीजिये। गरम तवे पर एक टेबल स्पून तेल डाल दीजिये। तेल को तवे पर चारों ओर फैलाइये। टिक्की को तवे पर रक्खें हल्का सा तेल और डाल दीजिये। यदी जरुरत समझे सुनहरा होने तक सेके ओर पलट के भी सेके इसी प्रकार से सभी टिक्की किनारे पर करते जाइये ताकी वे ओर कुरकुरी हो जाये धीमी आग पर आलू टिक्की को सेकियेगा टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर.दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिये।कम तेल पसन्द करते है तो बहुत कम तेल मे सेके मगर मन्दी आचँ पर ही वर्ना जल जायेंगी।

आप चाहे तो इस कुरकुरी आलू की टिक्की को धनिये की चट्नी से ऎसे ही खाये या फ़िर इसे दही व हरी चटनी, मीठी चटनी डाल के चाट बना केखाये

आलू की दो, तीन टिक्की प्लेट में निकाल कर रखीये। टिक्की के ऊपर फैटा हुआ दही हरी चटनी, मीठी चटनी डालिये और ऊपर से चाट मसाला डालिये।पसन्द हो तोप्याज के लच्छे या कसी हुई मूली भी डाल सकते है। गरम गरम आलू की टिक्की परोसिये और खाइये।
स्वर्ण लता

Sunday, December 5, 2010

चटपटी चाट गोल गप्पे की


चटपटी चाट गोल गप्पे की

सामग्री::
सूजी--५०ग्राम,
आटा--५०ग्राम,
मैदा-५०ग्राम,
उबले सफ़ेद मटर-१कप
कटा टमाटर-१
कटाहरा धनिया--१/२कप
हरी मिर्च--३,४
कद्दुकस की हुई मूली--१/२कप
कद्दुकस की हुई अदरक--१/२कप
बारीक कटा प्याज--१/२कप
कद्दुकस की हुआ पनीर--१/२कप
खट्टी मीठी चट्नी
तलने के लिये तेल


विधी:::सूजी,आटे व मैदा में २ चम्मच तेल डाल कर मिला लें व सख्त गूथं लिजीये। मध्यम आकार कीलोइ बना कर बेल लिजीये। गर्म तेल मे डालेंव इनके उपर कलछी से तेल डाल ते जायेंजब फ़ूल जायें तो पलट दें कुरकुरी होने पर निकाल ले सभी को इसी पकार से तल लिजीये।
भर्ने के लिये मटर को उबाल कर उस मे भुना जीरा,लाल मिर्च धनिया, अदरक,हरी मिर्च डाल कर मिक्स कर लिजीये अब फ़ुल्की को उपर से तोड करउस में मटर कटा प्याज, पनीर, हरी मिर्च, टमाटर,मूगंफ़ली,दही,हरा धनियानमक घिसी मूली, खट्टी मीठी चट्नी
डालें व सर्व करीये।ये चटपटे गोल गप्पे सब को पसन्द आयेगे।

मै बहुत दिनो से अपने ब्लोग से व आप लोगो से नही मिल पा रही थी उस के लिये माफ़ी चाह्ती हुं आशा है आप हमें नही भुले होगें ओर इस चाट को खाके तो जरुर याद कर लेगें ।

**स्वर्ण लता शर्मा**